राजधानी दिल्ली में इस साल गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. दिल्ली में फरवरी में औसत अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 120 सालों में यानि की 1901 के बाद इस महीने में दूसरा सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में फरवरी में सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री 2006 में रिकॉर्ड गया गया था. विभाग के मुताबिक, रविवार को शहर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.