संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने अंटार्कटिक महाद्वीप के लिए एक नए रिकॉर्ड उच्च तापमान की पहचान की है. UN ने अंटार्कटिक (Antarctica) में पिछले साल 18.3 डिग्री सेल्सियस तापमान की पुष्टि की है. ये अब तक का सबसे गर्म तापमान रिकॉर्ड किया गया है. 6 फरवरी, 2020 को अंटार्कटिक प्रायद्वीप पर अर्जेंटीना (Argentina) के एस्पेरांज़ा अनुसंधान केंद्र में रिकॉर्ड तापमान दर्ज की गई थी. इससे पहले 2015 में सबसे ज्यादा तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अंटार्कटिक प्रायद्वीप पृथ्वी ग्रह के सबसे तेजी से गर्म होने वाले क्षेत्रों में से एक है. पिछले 50 वर्षों में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की इसमें बढ़ोतरी हुई है.
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिक इसे तेजी से गर्म होती दुनिया की निशानी मान रहे हैं. उनका मानना है कि अंटार्कटिक के गर्म होने की औसत रफ्तार ग्लोबल रिकार्ड से कहीं ज्यादा है. 2012 के एक रिसर्च के मुताबिक, इस इलाके के गर्म होने की ताजा रफ्तार 2000 वर्षों में अभूतपूर्व है और यह दुनिया के लिए खतरा है.