Kumar Mangalam Step down: संकट में चल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) से बड़ी ख़बर सामने आई है. कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्वीकार भी कर लिया है. इसके बाद हिमांशु कपानिया (Himanshu Kapania) को Vi का नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन चुना गया है.
इससे पहले मंगलम ने कर्ज में डूबी कंपनी को बचाने के लिए अपनी हिस्सेदारी छोड़ने का भी प्रस्ताव रखा था. इसे सरकार या किसी अन्य कंपनी को देने की पेशकश कर चुके थे.
बता दें कि पिछले तीन सालों में कंपनी के स्टॉक में 78 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी पर करीब 1.8 लाख रुपए का कर्ज भी है.
ये भी देखें: Money Laundering केस में ED की बड़ी कार्रवाई, अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर गिरफ्तार