उत्तराखंड (Uttarakhand) में जारी मूसलाधार बारिश की वजह से गंगा समेत तमाम नदियों ने रौद्र रुप धारण कर लिया है. ऋषिकेश में गंगा नदी (River Ganges in Rishikesh) का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गई है. पिथौरागढ़ जिले में काली नदी भी खतरे के निशान (Danger signs) के करीब पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी ANI ने ऋषिकेश और पिथौरागढ़ की जो तस्वीरें जारी की हैं वो डराने वाली है. इसमें गंगा का पानी कई फीट ऊपर तक तेज गति से बहता दिख रहा है. अलकनंदा और धोलीगंगा (Alaknanda and Dholi Ganga) भी भारी ऊफान के साथ बह रही हैं. जिसकी वजह से निचले इलाके के लोगों को प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने बताया कि नदी 889.60 मीटर पर बह रही है, जबकि उसका खतरे का निशान 890 मीटर पर है. नदी के किनारे बसे गावं के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. धारचूला से झूलाघाट के बीच भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.