दक्षिण इटली (Italy) में आए भीषण तूफान और बारिश (Heavy Rains ) ने जमकर तबाही मचाई है. लगातार हो रही बारिश से लाखों लोग प्रभावित हैं. दक्षिण इटली में खराब मौसम के कारण चार क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम की वजह से सिसिली (Sicily) के प्रमुख द्वीप में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है.
रविवार से ही लगतार कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है है. पूर्वी सिसिली के कैटेनिया में कार के पानी में बह जाने के से एक दंपति लापता हो गए. फायर कॉर्प के मुताबिक लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है. वहीं ट्रैपानी प्रांत में एक नदी में अचानक पानी बढ़ने से चार लोग फंस गए. जिसके बाद उन्हें आपातकालीन टीमों द्वारा बचाया गया. वहीं कैटेनिया के मेयर ने बाढ़ के कारण स्कूलों, सार्वजनिक उद्यानों और कब्रिस्तानों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है.