Bigg Boss OTT के खत्म होने के बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस' 15 ऑनएयर होने के लिए तैयार है. बिग बॉस 15 की प्रेस मीट को आरती सिंह (Aarti Singh) और देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) ने होस्ट किया. इस दौरान दोनों ने शो से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.
आरती और देवोलीना ने बताया कि एक्ट्रेस डोनल बिष्ट और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज इस शो का हिस्सा बनेंगे. वहीं वीडियो के माध्यम से दोनों ही प्रेस मीट में शामिल भी हुए. तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस ओटीटी से तीन कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 में नजर आएंगे. याद दिला दें कि एक ओर जहां पहले ही प्रतीक ने शो को क्विट करके 'बिग बॉस' चुना था, तो वहीं आरती और देवोलीना ने बताया कि शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: Main Bhi Barbaad: रोमांस नहीं धोखे की कहानी है अंगद-हिना का ये गाना