'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का आगाज हो चुका है. सलमान खान (Salman Khan) ही बिग बॉस के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में बिग बॉस ओटीटी के प्रतीक सहजपाल, निशांत भट और शमिता शेट्टी शामिल हैं.
शो के प्रीमियर में अकासा सिंह के बाद बिग बॉस में करण कुंद्रा ने एंट्री की. शो में ईशान सहगल के साथ डॉनल बिष्ट (Donald Bisht) ने भी एंट्री ली. एक्टर आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज़ (Umar Riyaz) ने शर्टलेस होकर फैन्स को काफी इंप्रेस किया. TV के फेमस एक्टर सिंबा नागपाल भी इस बार शो में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasvi Prakash) ने 'मैं पानी पानी हो गई' गाने पर परफॉर्म कर घर में एंट्री की. सिल्वर ड्रेस में तेजस्वी काफी खूबसूरत दिखाई दीं. तेजस्वी प्रकाश के बाद विधि पंड्या ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री. विशाल कोटियान और जय भानुशाली जैसे स्टार्स भी इस बार शो का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 से पहले तेजस्वी प्रकाश की मां ने उतारी थी आरती, ऐसे किया घर से विदा