एक स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों में हाई ब्लड प्रेशर यानि हाइपरटेंशन (Hypertension) की समस्या अधिक होती है उनमें दिल की बीमारी के साथ साथ मिर्गी (Epilepsy) के दौरे पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. जर्नल एपिलेप्सिया में छपी स्टडी के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर (High Blood pressure) की समस्या वयस्कों में मिर्गी के दौरे के खतरे को दोगुना तक बढ़ा सकती है.
यह भी देखें: आपकी ब्रेन हेल्थ का ध्यान रखेगी MIND डाइट!
अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की अगुवाई में रिसर्चर्स ने 2,986 अमेरिकी व्यस्कों पर स्टडी की जिनकी उम्र कम से कम 58 साल थी. रिसर्चर्स ने हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, कोलेस्ट्रॉल, स्मोकिंग हैबिट्स, BMI और स्ट्रोक की हिस्ट्री को मॉनिटर किया.
रिसर्चर्स ने पाया कि हाइपरटेंशन से जूझ रहे लोगों में मिर्गी के दौरे का खतरा दोगुना हो सकता है. हालांकि, स्टडी में दूसरे रिस्क फैक्टर्स का मिर्गी से कोई संबंध नहीं पाया गया.
यह भी देखें: क्या आप जानते हैं नमक का ज़्यादा सेवन आपकी ब्रेन हेल्थ को पहुंचा सकता है नुकसान?
बता दें कि, मिर्गी या एपिलेप्सी (Epilepsy) एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (neurological disorder) है जिसमें व्यक्ति को बार-बार दौरे (Fits) पड़ते हैं. दौरा पड़ने पर दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है और शरीर लड़खड़ाने लगता है. दरअसल, ऐसा ब्रेन की इलेक्ट्रिकल गतिविधि (abnormal electrical activity) के अचानक बढ़ने या दबाव पड़ने की वजह से होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनिया भर में लगभग 50 मिलियन लोगों को मिर्गी है, जो इसे विश्व स्तर पर सबसे आम न्यूरोलॉजिकल बीमारियों में से एक बनाता है.
और भी देखें: सिर झटककर कान से ना निकालें पानी, ब्रेन डैमेज का खतरा