ज्यादा कैफीन पीने से जा सकती है आंखों की रोशनी, स्टडी में दावा

Updated : Jun 15, 2021 14:47
|
Editorji News Desk

अगर आपका भी डेली कैफीन इंटेक बहुत ज्यादा है तो ये ख़बर आपके लिए एक चेतावनी है. आपको जानकार हैरानी होगी कि कैफीन का अत्यधिक सेवन आपको अंधा बना सकता है. इंटरनेशनल मल्टी सेंटर स्टडी के मुताबिक, रोजाना ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने से आंखों की बीमारी ग्लूकोमा का खतरा तीन गुना से भी अधिक बढ़ सकता है.

माउंट सिनाई स्थित आईकन स्कूल ऑफ मेडिसिन के नेतृत्व में की गई स्टडी में बताया गया है कि जिन लोगों को आनुवंशिक रूप से आंखों की बीमारियों का खतरा अधिक होता है उनके लिए तो ये स्थिति ग्लूकोमा के खतरे को और बढ़ा देती है. ऐसा दावा है कि ग्लूकोमा में डाइट और आनुवांशिक संपर्क को दिखाने वाली ये अपने आप में पहली रिसर्च है.

बता दें कि ग्लूकोमा एक ऐसी बीमारी है जो आंख की ऑप्टिक तंत्रिका को नुकसान पहुंचाती है. ये बीमारी आनुवांशिक भी हो सकती है. अमूमन इसके कारण आंख के अंदर दबाव पैदा होने लगता है. जर्नल ऑप्थल्मोलॉजी में छपी स्टडी में सुझाव दिया गया है कि ग्लूकोमा की फैमिली हिस्ट्री रखने वाले लोगों को कैफीन कम से कम पीना चाहिए.

जिस रिसर्च के बारे में यहां बात कि जा रही है उसकी फाइंडिंग के दौरान कैफीन और इंट्राओकुलर प्रेशर (IOP) के प्रभाव को स्टडी किया गया. IOP आंखों के अंदर महसूस किए जाने वाले दबाव को कहा जाता है. IOP का बढ़ा हुआ स्तर ग्लूकोमा के लिए एक मेन रिस्क फैक्टर है. हालांकि, कुछ दूसरे फैक्टर भी इस स्थिति को पैदा करने में शामिल होते हैं.


स्टडी के लिए, रिसर्चर्स की टीम ने 39 से 73 साल की उम्र के करीब 1,20,000 से अधिक लोगों के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया. इस विश्लेषण के दौरान कैफीन का सेवन, आईओपी और खुद से रिपोर्ट किए गए ग्लूकोमा के बीच के संबंधों का अध्यन किया गया.


चूंकि यहां ज्यादा कैफीन की बार-बार जिक्र हो रहा है, ऐसे में आपके लिए कैफीन की सही मात्रा जानना बेहद जरूरी है. रिसर्च में पाया गया है कि ऐसे लोग जिनपर ग्लूकोमा का अनुवांशिक खतरा है, वो अगर रोजाना 321 मिलीग्राम, जोकि लगभग कॉफी के तीन कप के बराबर होता है से अधिक कैफीन का सेवन करते हैं तो उन पर ग्लूकोमा का खतरा 3.9 गुना तक बढ़ जाता है. तो अगली बार जब आप अपनी कॉफी सिप लें तो देख लें कि उस से पहले कितनी पी चुके हैं.

High caffeine consumptioncaffeineEye Healtheye care

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी