क्या आप भी दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं? एक नई स्टडी के मुताबिक पेन किलर का ये नेचुरल अल्टेरनेटिव आपकी मदद कर सकता है.
रिसर्चर्स का कहना है कि वाइल्ड हिमालयन फिग जिसे आम भाषा में 'बेड़ू' भी कहा जाता है, इसका इस्तेमाल आप सिंथेटिक पेन किलर के विकल्प के रूप में कर सकते हैं.
प्लांट्स नाम के जर्नल में छपी इस स्टडी में तीन साल तक चूहों पर रिसर्च की गई और पाया कि अंजीर दर्द में राहत देने के अलावा स्किन से जुड़ी समस्याओं और घाव में हुए इंफेक्शन को सही करने में भी कारगर साबित हो सकता है.
रिसर्च के दौरान पाया गया कि अंजीर में पाया जाने वाला एक कंपाउंड सिंथेटिक पेन रिलीवर डाइक्लोफिनेक की तरह एक एन्ज़ाइम को ब्लॉक करने का काम करता है. जिससे दर्द में आराम मिलता है.
रिसर्चर्स के अनुसार इस फल का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में कमर और पीठ के दर्द को सही करने के लिए किया जाता था लेकिन ऐसी कोई स्टडी नहीं थी जो इसके दर्द कम करने के प्रमाण दे सके.
आगे चलकर रिसर्चर्स की टीम इस फल के दर्द को कम करने की क्षमता का पता लगाने के लिए इसका ह्यूमन ट्रायल करने का प्लान कर रही है. ताकि इसे सिंथेटिक पेन किलर के अल्टेरनेटिव सोर्स की तरह इस्तेमाल किया जा सके.