कोरोना काल में मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े काम रुक गए हैं, जिसके कारण इससे जुड़े हुए लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में हिमानी शिवपुरी(Himani Shivpuri) ने बताया है कि ये उन एक्टर्स (Actors) के लिए कितनी चिंताओं से भरा वक्त है, जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है.
हिमानी शिवपुरी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- 'ये बहुत मुश्किल है. हम एक्टर्स के लिए, खास तौर पर जिनकी उम्र हो चुकी है, हम तभी कमा पाते हैं जब काम करते हैं. लेकिन अब काम नहीं है, ये एक संघर्ष है. हमारे पास कोई सहारा नहीं है. काम ना होने की वजह से हमारी कमाई जीरो है... लेकिन क्या ये हमारी गलती है?'
हमारे पास कोई प्रॉविडेंट फंड नहीं है, कोई केयर फंड जैसा भी कुछ नहीं है, जिसे हम मुश्किल वक्त में इस्तेमाल कर सकें. हमारे पास पेंशन नहीं .