प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, सॉन्ग राइटर, प्रोड्यूसर, एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya Birthday Special) 23 जुलाई को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिमेश रेशमिया ने 1998 में फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (Pyaar Kiya To Darna Kya) से म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद 2007 में फिल्म 'आप का सुरूर' (Aap ka Suroor) से एक्टिंग में डेब्यू किया था. उनके फेमस गाने 'आशिक बनाया आपने', 'झलक दिखला जा' अक्सर लोग गुनगुनाते हैं.
पर क्या आपको पता है हिमेश कभी सिंगर बनना ही नहीं चाहते थे, लेकिन इनके पिता विपिन रेशमिया चाहते थे कि बेटा बड़ा सिंगर बने क्योंकि वो खुद भी म्यूजिक डायरेक्टर थे. हिमेश ने इंडस्ट्री में कदम रखा और उनका पहला एलबम 'आप का सुरूर' जबरदस्त हिट हुआ. हिमेश ने 120 से अधिक गानों को कंपोज किया है और 700 से अधिक गाने गाए हैं. हिमेश को अपने अनोखे स्टाइल नाक से गाने के लिए जाना जाता है जिसको उन्होंने स्वीकारा भी है .
ये भी पढ़ें: Video: सलमान खान ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह