एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सोशल एकाउंट पर अपने अपकमिंग सॉन्ग 'बारिश बन जाना' का BTS वीडियो शेयर किया है , जिसमें वो बता रही हैं उन पर किस तरह 'टॉर्चर' हुआ है. इस वीडियो में हिना खान के साथ शाहिर शेख (Shahir Sheikh) भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में हिना खान छोटे कपड़ों में ठंड के मारे कांपती नजर आ रही हैं. हिना ही नहीं शाहिर की भी हालत काफी खराब नजर आ रही है.
वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा- 'इस तरह माइनस डिग्री तापमान में बर्फीली बारिश में हमारे साथ टॉर्चर हुआ. और कितनी खूबसूरती से इस महिला पूजा सिंह गुजराल ने इस ठंडे टॉर्चर को 'बारिश बन जाना' नाम दे दिया.
बता दें ये गाना 3 जून को फैंस के बीच रिलीज होगा.