ब्रिटेन में आर्थिक मंदी की आहट की खबरों के बीच ऐसी खबर आई है जो यहां के कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकती है. यूके की 100 कंपनियों ने यह ऐलान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को 4 डेज वर्किंग की सुविधा देंगी. मजे की बात यह भी है कि इसके साथ ही पांचवें दिन पर किसी तरह का पे कट नहीं होगा.
इन कंपनियों का मानना है कि फोर डेज वर्किंग फॉर्मूले से प्रोडक्टिविटी बेहतर होगी और कर्मचारी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होंगे. इन कंपनियों का यह मानना है कि 4 डे वर्किंग होने से देश में बड़े बदलाव आने की उम्मीद है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 100 कंपनियों में करीब 2,600 लोग काम करते हैं. फिलहाल ब्रिटेन के बैंक फोर डेज वर्किंग फॉर्मूले पर काम करने की योजना बना रहे हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य कार्यकारी एडम रॉस ने कहा कि हम इस नए सिस्टम पर स्विच कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इससे कर्मचारियों के ऊपर काम का बोझ कम होगा और इससे कंपनी को लंबे वक्त में फायदा होगा.