2,000 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक के 2,000 के नोट सर्कुलेशन से वापिस लिए जाने के बाद लोग अब बाजार में इन नोट को खपा रहे हैं. बहुत कम लोग ही 2,000 का नोट एक्सचेंज या जमा कराने बैंकों में जा रहे हैं. लोग महंगे रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप पर, ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने, शॉपिंग करने जैसे कामों में ये नोट खर्च कर रहे हैं. मुंबई में तो पेट्रोल पंप पर फ्यूल पेमेंट के लिए कैश का इस्तेमाल करीब 15 गुना बढ़ गया है.
नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष कबीर सूरी के मुताबिक, देशभर में कैफे- रेस्टोरेंट्स में कैश से पेमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसमें कि 2,000 के नोट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया है.
क्लोथिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के चीफ मेंटोर राहुल मेहता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कपड़ों की बिक्री में भी थोड़ी बहुत तेजी देखने को मिली है, खासकर वेडिंग आउटफिट में.
वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के मुताबिक, 2000 को नोट चलन से बाहर होने की खबर के सामने आने के बाद ऑनलाइन फूड की डिमांड बढ़ गई है जिसके लिए लोग कैश ऑन डिलीवरी के ज़रिए पेमेंट कर रहे हैं. करीब 72 फीसदी ऑर्डर का पेमेंट 2000 के नोट से किया गया है.