2000 Note Exchange Date Extend: अगर आपने अभी तक 2 हजार के नोट को नहीं बदला है तो..घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने 2 हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख को बढ़ा दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार को बताया कि अब दो हजार के नोट 7 अक्टूबर तक बदले जाएंगे. पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 थी. RBI ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 19 मई से 29 सितंबर तक लोगों ने कुल 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस किए हैं. यानी अबतक 96% नोट जमा हो चुके है.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. RBI ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या उसे दूसरे नोटों में बदलवाने की अपील की थी.