2,000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये का नोट वापस लेने के फैसले के बाद ज्वेलर्स से सोना (Gold), चांदी (Silver) की खरीद में इज़ाफा देखने को मिला है. ज्वैलर्स इन 2,000 रुपए के नोट को मंज़ूर तो कर रहे हैं लेकिन एक शर्त पर कि ग्राहकों को आधार और पैन कार्ड की कॉपी भी जमा करनी पड़ेगी. इसकी वजह ये है कि ज्वैलर्स नहीं चाहते कि उनके खिलाफ कोई टैक्स संबंधी जांच की जाए.
आरबीआई ने शुक्रवार को कहा था कि लोगों को 30 सितंबर 2,000 रुपए के नोट को बदलना होगा. एक व्यक्ति किसी भी ब्रांच में जाकर 20 हजार रुपए तक चेंज करा सकता है. डिपॉजिट यानी जमा करने वालों के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है लेकिन उनको KYC नियमों का पालन करना पड़ेगा.
बता दें कि 2016 में नोटबंदी के दौरान जब ज्वैलर्स ने चलन से बाहर किए गए 500 और 1,000 रुपए के नोट को स्वीकार किया था तो उनके खिलाफ टैक्स जांच की गई थी. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स (IPO-bound Senco Gold and Diamonds) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हम सभी 139 स्टोर्स पर ग्राहकों से 2,000 रुपए के नोट लेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें इसके लिए एक डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा जिसमें KYC संबंधी जानकारी दर्ज करना होगी. उन्होंने कहा कि KYC का मतलब नो योर कस्टमर (Know Your Customer) है और इसमें पैन और आधार कार्ड की कॉपी संबंधी प्रूफ शामिल है.
वहीं, पुणे बेस्ड पीएन गाडगिल एंड संस के मुताबिक, तीन राज्यों के उनके 29 स्टोर में डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ दो हजार के नोट एक्सेप्ट किए जा रहे हैं.