रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने दो हजार के नोट को अब वापस लेने का फैसला लिया है. साल 2016 में हुई नोट बंदी के साढ़े छह साल बाद ये फैसला क्यों लिया गया इसके बारे में आरबीआई (RBI) ने जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि उसने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये बड़ा कदम उठाया है और अब ये नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस लिए जा सकेंगे. जिसकी प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी. हालांकि ये नोट फिलहाल वैध रहेंगे.
आरबीआई ने जानकारी दी है कि जब ये नोट मार्केट में लाए गए थे तब इसका उद्देश्य अलग था और अब नोट अपनी सीमा पूरी कर चुके हैं. वैसे भी मार्केट में इन नोटों की संख्या अब काफी कम है. आपको बता दें कि साल 2018 में दो हजार रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. RBI के मुताबिक अब दो हजार रुपये के नोट आमतौर पर लेनदेन में काफी कम इस्तेमाल होते हैं.