आज यानी मंगलवार 23 मई से आप 2000 रुपये के नोट (2000 rupee note) बैंक में जाकर बदल सकेंगे या फिर जमा कर सकेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बीते 19 मई को ही 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था.
ये भी पढ़ें : India Post Bharti 2023: डाक विभाग में निकली हजारों की संख्या में भर्ती, ऐसे करें नौकरी के लिए Apply
आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी. जिसके मुताबिक - 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे या फिर अपने बैंक खाते में जमा कर सकेंगे.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये के नोट को चलन से हटाने का कदम स्वच्छ नोट नीति का ही हिस्सा है. साथ ही उन्होंने साफ किया था कि 2000 का नोट वैध बना रहेगा. उन्होंने कहा कि लोगों के पास अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर जमा करने या बदलने के लिए पर्याप्त समय है लिहाजा किसी को भी घबराना नहीं चाहिए.