2000 Rupee Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये के नोट को वापिस लेने के फैसले के एक हफ्ते बाद ही 36,492 करोड़ रुपये सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं. इसका मतलब है कि 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बैंकों में जमा हो चुकी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा कि रिजर्व मनी (Reserve Money) और सीआईसी (CIC) में कमी से साफ पता चलता है कि लगभग 36,000 करोड़ रुपये की राशि एक्सचेंज की जा चुकी है और बाद में इसे सिस्टम से विदड्रॉ कर लिया गया है.
बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को 2000 रु. के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. इसके लिए 30 सितंबर तक बैंकों में 2 रुपये के नोटों को जमा कराने और एक्सचेंज कराने के लिए कहा है. 23 मई से देश में इन नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने सोमवार को कहा था कि कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में अब तक 2,000 रुपये के 14,000 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं और 3,000 करोड़ रुपये एक्सचेंज किए जा चुके है.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट पर बैन के बाद अब तक SBI के पास आए 14 हजार करोड़ रु., इतने करोड़ हुए एक्सचेंज