2000 Rupee Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को बताया है कि 2000 रुपये के कुल 88 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. 31 जुलाई 2023 तक करीब 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आए हैं. सर्कुलेशन में 42,000 करोड़ रु. के नोट बाकी हैं. बता दें कि 2,000 के नोट जमा करने या एक्सचेंज करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने बिना आईडी प्रूफ ₹2,000 के नोट न बदलने से जुड़ी याचिका की खारिज
रिजर्व बैंक के मुताबिक, 31 मार्च 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे जो कि 19 मई 2023 को घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये रह गए.
आरबीआई के मुताबिक, जो 2,000 रु. के नोट बैकों में वापिस आए हैं, उसके 87 फीसदी नोट बैंक खातों में डिपॉजिट किए गए हैं, जबकि 13 फीसदी 2,000 रुपये के नोट दूसरे नोटों के साथ एक्सचेंज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आगे बढ़ाई जाएगी 2,000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन? जानें सरकार ने क्या दिया जवाब