2022 First IPO: साल 2022 का पहला IPO Open हो चुका है. Payment Solution कंपनी AGS Transact Technologies का IPO खुल चुका है. यह साल 2022 का पहला IPO है. यह IPO ओएफएस यानी कि, Offer For Sales के तौर पर लॉन्च किया गया है.
IPO के तहत कंपनी के प्रमोटर और अन्य शेयरधारकों के 680 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री की पेशकश शामिल है. शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 1 फरवरी के दिन हो सकती है. यह IPO 19 जनवरी के दिन ओपन हुआ था और यह 21 जनवरी को बंद होगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: इस बार के आम बजट से टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं आम नागरिक
IPO को पहले ही दिन 88 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला था. BSE आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 2,86,74,696 शेयरों की पेशकश पर 2,51,98,420 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. Retail Investors ने 1.32 गुना और Non Institutional Investors ने 1.02 गुना सब्सक्राइब किया.
IPO Price Range 166 से 175 रुपये प्रति शेयर है. ग्रे मार्केट में शेयरों की कीमत 185 रुपये है.