Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में दो दिनों के बाद कच्चे तेल (Crude Oil Price) के दाम में गिरावट देखी जा रही है. इस बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बदलाव हुआ है. दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल 1 पैसा सस्ता हुआ. इस साथ जयपुर में पेट्रोल 5 पैसे महंगा और डीजल 4 पैसे सस्ता हुआ है. हालांकि देश के चार महानगरों में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर बने हुए हैं.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. माया नगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर की दर से मौजूद है. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. इसके साथ चेन्नई में पेट्रोल कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर है.