भारत में स्टार्टअप कंपनियां (Startup Companies) खासकर एडटेक कंपनियां (Edtech Companies) लगातार कर्मचरियों की छंटनी कर रही हैं. ताजा मामला Byju's का है, जहां एक झटके में 2500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. 27 और 28 जून को कंपनी ने Toppr और WhiteHat Jr के 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. 29 जून को कंपनी ने कोर ऑपरेशंस टीम से करीब 1 हजार कर्मचारी बाहर किए. कंपनी ने पिछले 2 सालों में ही Toppr और WhiteHat Jr को खरीदा था.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Toppr में HR ने फोन कॉल पर 1000 से अधिक कर्मचारियों को छंटनी के बारे में बताया गया था. उन्हें तत्काल प्रभाव से 'इस्तीफा' देने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं बिना किसी नोटिस टाइम के टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया.
एक Toppr कर्मचारी ने PTI को बताया कि 'मैं केमेस्ट्री एक्सपर्ट था. मेरी पूरी टीम को हटा दिया गया है. Toppr ने इस्तीफा देने वालों को 1 महीने के वेतन का भरोसा दिया है, लेकिन इस्तीफा ना देने वालों से वेतन को लेकर कोई वादा नहीं किया गया'.
2021 में हुआ Toppr का अधिग्रहण
Byju's ने पिछले साल जुलाई में 150 मिलियन डॉलर में Toppr का अधिग्रहण किया था. Whitehat Jr भी Byju's ग्रुप की ही कंपनी है. इससे पहले Whitehat Jr अप्रैल-मई में भी करीब 250 कर्मचारियों से इस्तीफा ले चुकी है.
Parliament Monsoon session: 18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 13 अगस्त तक चलेगा