महंगाई की मार के बीच बैंकों (Banks) के बढ़ते ब्याज दरों (increased interest rates) ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जल्द ही एक बार फिर RBI रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ा सकता है, लेकिन इसके ऐलान से पहले ही तीन बड़े बैकों ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. ऐसे में अगर आपने इन बैकों से कर्ज लिया है तो आपके लिए लोन की EMI चुकाना महंगा हो जाएगा. इन तीन बैंकों की लिस्ट में HDFC बैंक, केनरा बैंक और करूर वैश्य बैंक के नाम शामिल हैं.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने MCLR दरों यानी मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स को 7.15 फीसदी से बढ़ा कर 7.50 फीसदी का कर दिया है, यानी 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिससे एक महीने के लोन पर ब्याज दर 7.20 फीसदी से 7.55 फीसदी हो गई है. जबकि, एक साल के लिए लोन पर ब्याज 7.85 फीसदी हो गया है.
केनरा बैंक ने एक साल के कर्ज के लिए MCLR को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, 6 महीने के लिए इस रेट को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया गया है.
वहीं, निजी क्षेत्र के करुर वैश्य बैंक ने BPLR को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 13.75 फीसदी और बेसिस प्वाइंट को भी 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी का कर दिया गया है.
बता दें कि अभी मई में ही आरबीआई की आपात बैठक में रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद करीब सभी बैंक ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं. अब एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी की चर्चा तेज है, और इसी के मद्देनजर बैंक भी अपने ब्याज दर बढ़ा रहे हैं.