2000 Rupee Note: दो हजार रुपये को बैंक में जमा करने की डेड लाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है और अगर आपके घर में अभी भी 2000 रुपये के नोट रखे हैं. तो आप इन्हें जल्दी जमा कर लीजिए नहीं तो फिर मुश्किल होगी.
हालांकि इस बीच लोगों का सवाल है कि अगर 30 सितंबर तक नोट जमा नहीं किए जा सके, तो उसके बाद क्या होगा ? बता दें कि 30 सितंबर को बाद आप बैंक में इन नोटों को जमा नहीं कर पाएंगे. हालांकि आपके पास RBI के पास दो हजार के नोट जमा करने का मौका होगा. लेकिन इसके लिए आपको आरबीआई को बताना होगा कि आपने बैंक में नोट क्यों जमा नहीं किए ?
यहां भी क्लिक करें: Gold Silver Price on Sept 26, 2023: सोना- चांदी हुआ सस्ता, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
मतलब बैंक के मुकाबले RBI के पास नोट जमा करने में आपको परेशानी होगी. ऐसे में बेहतर यही होगी कि 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर नोट जमा कर दिए जाएं.
बता दें कि RBI ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था और लोगों से 30 सितंबर, 2023 तक नोटों को बैंक में जमा कराने को कहा था.
बता दें कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के नोट को चलन में लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी, जिसके बाद इसे लाया गया था.