Big Bazaar Future Retail: किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को खरीदने के लिए अंबानी की रिलायंस रिटेल (Reliance retail) और अडानी ग्रुप (Adani Group) समेत 49 कंपनियां लाइन में थी. लेकिन अब 43 कंपनियां इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. अब केवल 6 कंपनियां ही फ्यूचर रिटेल को खरीदना चाहती हैं.
बिज़नेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 6 कंपनियों में स्पेस मंत्रा (Space Mantra), पिनेकल एयर (Pinnacle Air), पलगुन टेक एलएलसी (Palgun Tech LLC), लहर सॉल्यूशंस (Lehar Solutions), गुडविल फर्नीचर (Goodwill Furniture) और सर्वभिष्ट ई-वेस्ट मैनेजमेंट (Sarvabhishta e-waste management) शामिल हैं.
बता दें कि फ्यूचर रिटेल ने NCLT में दिवालिया याचिका दायर की हुई है. फ्यूचर रिटेल पर 30,000 करोड़ रु. का कर्ज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्यूचर ग्रुप के एसेट्स के महंगे वैल्यूएशन की वजह से रिलांयस और अडानी ग्रुप अब ये कंपनी खरीदना नहीं चाहते हैं.