45th Annual Meeting of Reliance 2022: रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की सालाना आम बैठक सोमवार को लगातार तीसरे साल ऑनलाइन हुई. इस इवेंट में रिलायन्स इण्डस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि इस दिवाली से जियो 5G (Jio 5G) की सर्विस मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और दूसरे मेट्रो शहरों में शुरू होगी. इसका मतलब है कि इस दिवाली देश में 5जी का दीपक जलेगा और भारत अलग तरीके से जगमगाएगा.
कंपनी की 45वीं सालाना (45th RILAGM2022) बैठक के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि जियो 5जी दुनिया का सबसे एडवॉन्स नेटवर्क होगा. उन्होंने बताया कि कंपनी गूगल के साथ मिलकर भारतीय बाजार के लिए अल्ट्रा अफोर्डेबल यानी बहुत सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
इसे भी देखें- Share Market Today 29 Aug 2022: शेयर बाजार में गिरावट, 1,220 अंक लुढ़का सेंसेक्स; जानिए क्या है इसकी वजह
मुकेश अंबानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया की दिगग्ज टेक कंपनियां इस मेड इन इंडिया 5G कलबरेशन में हमारी पार्टनर हैं. उन्होंने मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इरेक्शन, नोकिया, Qualcomm और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों का नाम लेते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि हम इनके साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं.
इसे भी देखें- High Return Mutual Funds: बिना रिस्क 36 महीने में डबल करें पैसा, जानिए हाई रिटर्न पाने का आसान रास्ता