RBI ने दिया आम आदमी को झटका, महंगा होगा लोन की EMI चुकाना
RBI ने आम आदमी को झटका देते हुए लोन को महंगा कर दिया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़त की जा रही हैं. बता दें कि इससे बैंकों के लिए RBI से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. RBI ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा करके इसे 4.40 फीसदी कर दिया है जिससे बैंकों सहित आम लोगों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा.
RBI के फैसले से लाल हुआ शेयर मार्केट! सेंसेक्स में 1400 अंकों की बड़ी गिरावट, 55 हजार ने नीचे आया बाजार
RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफे के फैसले का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है. बुधवार को शेयर मार्केट बड़ी गिरावट पर बंद हुआ. दिन भार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1300 अकों से ज्यादा यानी 2.29 फीसदी गिरकर 55,669.03 अंक पर बंद हुआ. वहीं NSE निफ्टी भी, 390 अंक (2.29 फीसदी) गिरकर 16,667.6 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड, NTPC और कोटक बैंक को छोड़ कर सभी कंपनियों को नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा घाटा TITAN (4.11%), BAJAJFINSV (4.18%) और BAJFINANCE (4.29%) को सहना पड़ा
LIC IPO को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया, ढाई घंटे में पूरा सब्सक्राइब हुआ रिजर्व कोटा
LIC IPO लॉन्च हो गया है. इसे निवेशकों की काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही है. LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा ढाई घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. दोपहर बाद 12.28 तक इसे 2 करोड़ 31 लाख 53 हजार 280 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं जबकि 2 करोड़ 21 लाख 37 हजार 492 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. यानी यह 1.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
Musk ने कहा मुफ्त में नहीं मिलेगा Twitter, यूज़ के लिए देना होगा चार्ज !
Twitter का इस्तेमाल करने पर अब कमर्शियल और सरकारी यूजर्स (commercial/government users) को जेब ढीली करनी होगी. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने ये ट्वीट किया है. एलन मस्क के ट्वीट के मुताबिक कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.
कोयंबटूर में LIC कर्मचारियों ने किया IPO Launching का विरोध
IPO लॉन्चिंग वाले दिन ही, चेन्नई के कोयंबटूर में, LIC कर्मचारियों ने इसके खिलाफ काम रोक कर विरोध प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए. मीडिया से बात करते हुए कोयंबटूर डिविजनल ऑफिस की एक महिला कर्मचारी ने कहा कि, हम सरकार के IPO लॉन्चिंग फैसले का विरोध कर रहे हैं. हम ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले अपना विरोध कर रहे हैं. LIC का IPO पॉलिसीधारकों और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा.
AC Sales: गर्मियों में लोग जम कर खरीद रहे AC, अप्रैल में टूटे बिक्री के सारे रिकॉर्ड
इस साल गर्मियों का महीना लोगों को खूब तपा रहा है. गर्मियों की शुरुआत के साथ ही, देश में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की डिमांड भी खूब तेजी से बढ़ गई है. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (CEMA) से मिले आंकड़ो के मुताबिक, अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख एसी बिके हैं, जो इस महीने के लिए अब तक का रिकॉर्ड लेवल है.
Fedral Reserve Bank के डायरेक्टर चुने गए भारतीय मूल के अरविंद कृष्ण
भारतीय मूल के अरविंद कृष्ण (Arvind Krishna) फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होंगे. बैंक ने उन्हें क्लास बी निदेशक चुना है. वह इस समय आईबीएम (IBM) के Chairman And CEO (अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक) हैं. बैंक के मुताबिक 60 वर्षीय कृष्ण को क्लास बी डायरेक्टर चुना गया है.
सोमवार को मामूली रुप से सस्ता हुआ Gold-Silver,जानें ताजा कीमत
सोमवार को Gold-Silver की कीमतों में गिरावट आई है. सोमवार को 10 ग्राम सोने का दाम 51 हजार रुपये हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ, 62,474 रुपये प्रति किलो हो गई है.
Honda ने लॉन्च की हाइब्रिड Honda City कार, इस कीमत पर बना सकते हैं अपना
कार निर्माता कंपनी Honda ने अपनी सबसे फेमस सेडान कारों में से एक Honda City के हाइब्रिड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दुनिया में सबसे बेहतर है. आप इस हाइब्रिड कार को 19.5 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर अपना बना सकते हैं.
Hyundai ने लॉन्च किया Creta का नाइट एडिशन, कार में मौजूद है यह खास फीचर्स
Hyundai India ने नया क्रेटा नाइट एडिशन को लॉन्च कर दिया है. साल 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस SUV कार को MY2022 अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है. इस कार में एक आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है, जो अब तक क्रेटा लाइनअप पर उपलब्ध नहीं था. इस कार की प्राइस रेंज 13 लाख 51 हजार रुपये से शुरू होकर 18 लाख 18 हजार रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.