Upcoming IPO List 2023: जितनी भी कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होती हैं, उन्हें लिस्टिंग से पहले आईपीओ लाना होता है. आईपीओ के तहत तमाम निवेशक इसमें पैसा लगाते हैं. आने वाले समय में कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो इन कंपनियों की लिस्ट ज़रूर चेक कर लें.
जल्द ही टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आने वाला है. नए आईपीओ डॉक्यूमेंट के मुताबिक, टाटा टेक के आईपीओ में 2 रुपये फेस वैल्यू के 9.57 करोड़ शेयर होंगे. बता दें कि टाटा समूह का आखिरी आईपीओ 19 साल पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विस का आया था. टाटा समूह की आईटी कंपनी टीसीएस अभी भारतीय शेयर बाजार की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी है, इसलिए निवेशकों की पसंदीदा भी है.
ये भी पढ़ें: वायर बनाने वाली एक और कंपनी का आ रहा IPO, ये है प्राइस बैंड
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के अपकमिंग आईपीओ में 625 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा और 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होने वाला है. इसमें प्रमोटर्स और निवेशकों के जरिए शेयर बेचे जायेंगे.
वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 93.29 लाख एक्विटी शेयरों का ओएफएस होने वाला है. कंपनी के DRHP के मुताबिक, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत इस आईपीओ में शेयर प्रमोटर राजेंद्र सेठिया की ओर से बेचे जाएंगे. कंपनी की ओर से इस पैसे का इस्तेमाल 200 करोड़ रु. के कर्ज का भुगतान करने, 186 करोड़ रु. के पूंजीगत खर्च को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी.
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी आज़ाद इंजीनियरिंग भी अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. अभी कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ लाने की अनुमति के लिए अप्लाई किया है. आज़ाद इंजीनियरिंग क्लीन एनर्जी, एयरोस्पेस, ऑयल-गैस, डिफेंस और एसएपीएस इंडस्ट्रीज को टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है.
देश की दिग्गज हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक स्टार्टअप ओयो (Oravel Stays Limited) भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी का प्लान आईपीओ लाकर 270 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 100 करोड़ डॉलर जुटाने का है. अभी कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) फाइल किया हुआ है. यह ड्राफ्ट प्री-फाइलिंग रूट के तहत फाइल किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी OYO ने ड्राफ्ट आईपीओ फाइल किया था, लेकिन SEBI ने इसे वापस लौटा दिया था और अपडेट करके दोबारा फाइल करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें: इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम क्या है? इंश्योरेंस सेक्टर में UPI जैसी क्रांति लाएगा ये!