पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 5जी सर्विसेस (5G Launch) को आज दिल्ली के प्रगति मैदान में लॉन्च किया है. इसके साथ ही लंबे वक्त से लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है. इस New Technology से बफरिंग फ्रीजिंग जैसी मुसीबतों से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिलेगी साथ ही स्पीड़ भी 4जी से कई गुणा बेहतर होगी. इस मौके पर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैण्णव ने कहा की दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. अब हर व्यक्ति तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने का माध्यम है.
भारत में नए युग की शुरुआत, 5जी सर्विसेस पीएम ने किया लॉन्च
इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, हमने जो दिखाया है उस पर बहुत गर्व है. सीओएआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और डीओटी (दूरसंचार विभाग) के लिए, मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए.
इस मौके पर भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है. एक नए युग की शुरुआत होने वाली है. यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत करेगी. यह लोगों के लिए कई नए अवसर खोलेगा.
5जी तकनीक केवल तेज इंटरनेट के बारे में नहीं होगीी बल्कि सरकार के लिए आपदा प्रबंधन,कृषि और अन्य क्षेत्रों में बड़ी मददगार साबित होगी.