5G Auction in India : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G नेवटर्क की लॉन्चिंग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चली है. 26 जुलाई को 5G ऑक्शन शुरू हो गया. 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें Jio, Vi और Airtel के साथ गौतम अडानी की Adani Data Networks शामिल है. यानी एक जंग अडानी और अंबानी ग्रुप के बीच देखने को मिल सकता है.
हालांकि, दोनों के बीचसीधा मुकाबला ऑक्शन में नहीं होगा, लेकिन भविष्य में टकराव की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है.ऐसे में भारत के यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि 5G आने के बाद क्या नया होगा.तो चलिए बताते हैं कि 5G नेटर्वक का यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा
1.इंटरनेट स्पीड बहुत ज्यादा होगी. 5G नेटवर्क पर Gbps में स्पीड मिलेगी
2. 5G से वीडियो कॉलिंग, लाइव स्ट्रीमिंग जैसी हाई स्पीड चीजें ज्यादा तेज और आसान होंगी
3. बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगा, कॉल ड्रॉप से मुक्ति मिलेगी
4. टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क रेंज बढ़ाने के लिए नया विकल्प मिलेगा
Adani Group: टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की तैयारी में अडानी! जानें क्या है पूरी तैयारी