भारत और एशिया के सबसे बड़े घनकुबेर Gautam Adani की दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की जारी है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire’s Index) की हालिया रैंकिंग में अडानी 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं. सोमवार को उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ में एक दिन में ही 8.57 अरब डॉलर यानी करीब 65,091 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: भगोड़े Nirav Modi के करीबी साथी को CBI ने मिस्र की राजधानी से किया गिरफ्तार, वापस लाया गया मुंबई
Gautam Adani ने एक झटके में ही अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर की हो गई है.
अडानी की नेटवर्थ में इस साल 41.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो दूसरे टॉप रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है. इस साल दुनिया के टॉप 10 रईसों में अडानी के अलावा केवल दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की नेटवर्थ में ही इजाफा हुआ है। बाकी रईसों की नेटवर्थ में गिरावट आई है.
बते दें कि सोमवार को अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर 16.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था और यह मार्केट कैप के हिसाब से देश की दसवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.