IPO लाने की तैयारियों में जुटी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC पर आयकर विभाग का करीब 75,000 करोड़ रुपये बकाया है. LIC टैक्स की देनदारियां चुकाने के लिए अपने फंड का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है. IPO के लिए सेबी के पास पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, LIC पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के 74,894.6 करोड़ रुपये के कुल 63 मामले चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: LIC IPO Date: 10 मार्च को ओपन हो सकता है LIC IPO, अप्लाई करने के लिए लगाने होंगे इतने रुपये
इनमें बीमा कंपनी पर प्रत्यक्ष कर के 37 मामलों में 72,762.3 करोड़ और 26 अप्रत्यक्ष कर मामलों में 2,132.3 करोड़ रुपये बकाया है, जिनकी वसूली होनी है. इस तरह, LIC पर कुल 74,894.4 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. यह देश की किसी भी एक कंपनी पर सबसे ज्यादा बकाया टैक्स है.
LIC ने कहा है कि वह बकाया टैक्स का भुगतान अपने फंड से नहीं करेगी क्योंकि कई मामलों में कोर्ट की ओर से आए फैसले सही नहीं हैं. वह इनके खिलाफ आगे भी अपील करेगी. आयकर विभाग ने कहा 2005 के बाद से कई आकलन वर्ष में LIC ने अपनी सही आय का खुलासा नहीं किया है.
इन फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्यादा बकाया
2008-09-5,955 करोड़
2009-10-5,808 करोड़
2010-11-6,881 करोड़
2011-12-6,269 करोड़
2012-13-5,133 करोड़