केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों (government employees) और पेंशनर्स को होली के मौके पर खुशखबरी देने जा रही है. दरअसल इन कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर बढ़ाने का फैसला लिया है. तयशुदा फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. बता दें कि, मौजूदा समय में सरकार (Government)की ओर से महंगाई भत्ता 38 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है. ये वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी. इससे जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी इस बार खाते में आ सकता है.
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
Manish Sisodia: सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे AAP नेताओं को पुलिस ने छोड़ा, राजनीति जारी
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए