7th Pay Commission News: Central government के मातहत काम कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है.
अभी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से DA मिलता है, लेकिन इसको बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया जाएगा यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने जा रहा है.
बता दें इस बार होली से पहले ही सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. जनवरी 2022 में ही कर्मचारियों के DA में इजाफा किया जाना था, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार DA में इजाफे का ऐलान 16 मार्च को कर सकती है.
यह भी पढ़ें: International Flights: 27 मार्च से दोबारा उड़ान भरेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, रखना होगा इस बात का खासा ध्यान
सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. इसके अलावा अब दोबारा महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन जुलाई 2022 में की जाएगी.
केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. होली के बाद कर्मचारियों को उनका पिछले 2 महीने का सारा पैसा मिल जाएगा.