Crypto Market: क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट की ओर है. नवंबर 2021 में बिटक्वाइन (cryptocurrency) अपने ऑलटाइम हाई पर था...लेकिन अब वो 45 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. शुक्रवार को बिटक्वाइन 26 लाख रुपये के भाव पर मिल रहा था जबकि नवंबर 2021 में ये करीब 51 लाख के भाव पर मिल रहा है.
इस Share ने 8 महीने में दिया 500% का मुनाफा, मालामाल हो गए Investors
दरअसल बिटक्वाइन में पिछले तीन महीने से फिसलन जारी है और अब तक इसकी बाजार पूंजी 60 हजार करोड़ डॉलर से अधिक कम हो गई है. बिटक्वाइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज पर भी रिकॉर्ड गिरावट दिख रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में मजबूत विकल्पों में निवेश कर रहे हैं जिसके चलते वे क्रिप्टो से पैसे वापस खींच रहे हैं. निवेशक कम रिस्क वाले विकल्पों में निवेश कर रहे हैं जिसका असर क्रिप्टोकरेंसीज पर दिख रहा है.
Budget 2022: क्रिप्टो रेगुलेशन और बैंकिंग कानून संशोधन जैसे बिल नहीं होंगे बजट में शामिल