दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस और Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की आलीशान नाव (Superyatch) के लिए नीदरलैंड के एक ऐतिहासिक ब्रिज को अस्थाई तौर पर तोड़ा जाएगा. इसकी मरम्मत का खर्च बेजोस खुद देंगे.
बुधवार को नीदरलैंड के शहर रॉटरडम की स्थानीय सरकार ने कहा कि बेजोस की 43 करोड़ यूरो की आलीशान नाव को रास्ता देने के लिए 144 साल पुराने Koningshaven Bridge का एक हिस्सा गिराया जाएगा.
इस खूबसूरत ब्रिज को 1878 में बनाया गया था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों ने इस पर बमबारी की थी और इसे दोबारा बनाया गया था.
बता दें कि बेजोस की आलीशान नाव रॉटरडम के करीब Alblasserdam में तैयार हो रही है. शिपयार्ड बिल्डिंग ने लोकल काउंसिल को इस ब्रिज के बीच के हिस्से को हटाने को कहा था ताकि बेजोस की नाव वहां से गुजर सके. रॉटरडम के मेयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिज को ढहाने का बिल बेजोस दे रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला इसलिए करना पड़ा क्योंकि बेजोस की नाव को समुद्र में उतारने का यही एक रास्ता है.
हालांकि इसे लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. 2017 में इस ब्रिज की मरम्मत की गई थी और तब लोकल काउंसिल ने वादा किया था कि अब इसके साथ कभी भी छेड़छाड़ नहीं होगी.