बहुत से लोग महंगी शराब (wine) पीने का शौक रखते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की (Turkey) के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल (Istanbul) एयर पोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर से एक शख्स ने व्हिस्की की एक बोतल के लिए 488,000 यूरो चुकाए हैं.
इंडियन करेंसी के हिसाब से यह कीमत 4.14 करोड़ रुपए है. इस बात का खुलासा एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की मैग्जीन एयरपोर्ट वर्ल्ड में हुआ है.
ये भी पढ़ें: अब पाकिस्तान भी बैन करना चाहता है Cryptocurrency, जानिए आखिर किस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला!
बता दें कि यह सिंगल माल्ट जापानी व्हिस्की की बोतल (Japanese whiskey bottle) है. जो करीब 55 साल पुरानी व्हिस्की है. यह यामाजाकी (Yamazaki) कैटेगरी की व्हिस्की है, जिसकी काफी डिमांड है. इस रेयर शराब की बोतल के लिए बोलियां भी मंगवाई गई थी. इस महंगी शराब को खरीदने के लिए 8 लोगों ने अपनी रुचि दिखाई थी और बोली लगाई. अंत में चीन के एक शख्स ने इस रेयर शराब के लिए सबसे अधिक 4.14 करोड़ रुपये की बोली लगाई.