Aadhaar Update: अब आप बिना डॉक्यूमेंट (Document) के भी अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने 'हेड ऑफ फैमिली' (Head of family) के अप्रूवल (Approval) की जरूरत पड़ेगी. मतलब, आप अपने घर के मुखिया के डॉक्यूमेंट्स की मदद से अपने आधार (Aadhaar) में दर्ज जानकारी को भी अपडेट करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bar in Noida Office: नोएडा में अब IT और ITES कंपनियों में खुलेंगे बार, जाम छलकाते हुए कर सकेंगे काम
हां, आपको उस व्यक्ति से अपने रिलेशनशिप साबित करना होगा. इसके लिए आपको राशन कार्ड, मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट देना होगा , जिसमें आपके घर के मुखिया का नाम दर्ज हो.
खास बात ये है कि आप घर बैठे My Aadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर ये काम कर सकते हैं. UIDAI ने 3 जनवरी, 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी.