इस साल गर्मियों का महीना लोगों को खूब तपा रहा है. गर्मियों की शुरुआत के साथ ही, देश में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की डिमांड भी खूब तेजी से बढ़ गई है. घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (Air Conditioners Sale) की बिक्री में इस साल जोरदार उछाल देखने को मिला है. आलम यह है कि, अप्रैल के महीने में AC की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है.
यह भी पढ़ें: Twitter यूज़ के लिए देना होगा चार्ज ! जानिए क्या बोले एलन मस्क...
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (CEMA) से मिले आंकड़ो के मुताबिक, अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख एसी बिके हैं, जो इस महीने के लिए अब तक का रिकॉर्ड लेवल है. पावर एफिशिएंट 5 स्टार AC की सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ी है. सिएमा (CEMA) के मुताबिक कंट्रोलर और कम्प्रेसर जैसे डिवाइसेस की सप्लाई में कमी के चलते अगले दो महीनों में AC आपूर्ति बाधित हो सकती है. खासतौर से कम ऊर्जा खपत वाले 5-स्टार सीरिज के प्रोडक्ट की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
सिएमा (CEMA) के मुताबिक साल 2022 में आवासीय एसी (एयर कंडीशनर) की अनुमानित बिक्री लगभग 17.5 लाख यूनिट रही. यह आंकड़ा अप्रैल, 2021 की तुलना में दोगुना है और अप्रैल, 2019 के मुकाबले 30-35 फीसदी अधिक है.बता दें कि, भीषण गर्मी और पहले चार महीनों में बिक्री के रुझान के आधार पर इस साल AC बिक्री 85 लाख से 90 लाख यूनिट के बीच रहने की उम्मीद है.