IMF: भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को ये जानकारी दी. आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.1 फीसदी से घटकर 5.9 फीसदी किया है. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कमी के बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.
IMF का वृद्धि दर का अनुमान आरबीआई के अनुमान से कम है. आईएमएफ ने 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था जबकि आरबीआई के मुताबिक ये 7 फीसदी रह सकता है. बता दें कि सरकार ने 2022-23 का पूरे साल का जीडीपी की वृद्धि दर का डेटा जारी नहीं किया है.