Adani FPO: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने एफपीओ को लेकर बड़ा फैसला किया है. बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने 20 हजार करोड़ के FPO को रद्द करने का फैसला लिया है. कंपनी अब अपने सभी निवशकों (investors) को पैसा लौटाएगी. समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा है कि शेयर बाजार (Share Market) में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों का रक्षा करना है. इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे हैं और इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं.
दरअसल हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) जारी होने के बाद अडानी समूह के शेयरों में बड़े पैमाने पर गिरावट दिखी. रिपोर्ट में अडानी समूह पर गलत तरीके से शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.