Dow Jones ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को बड़ा झटका देते हुए उसे S&P इंडेक्स से हटाने का फैसला किया है. बता दें कि Dow Jones न्यूयॉर्क का एक्सचेंज स्टॉक (Newyork Stock Exchange) है और उसने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेज को सस्टेनबिलिटी इंडेक्स (Sustainibility Index) से बाहर कर दिया है.
बताया गया कि अडानी एंटरप्राइजेज को स्टॉक हेरफेर, अकाउंटिंग फ्रॉड (Allegations of Accounting Fraud) के आरोपों और स्टेकहोल्डर एनालिसिस के बाद S&P इंडेक्स से हटाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले यूरोपीय बैंक क्रेडिट सुइस ने भी अडानी ग्रुप के बॉन्ड्स की वैल्यू को जीरो कर दिया था.