अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (hindenburg) की रिपोर्ट के बाद बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Adani Group chairman Gautam Adani) फोर्ब्स (Forbes) की अमीरों वाली लिस्ट में खिसककर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 प्रतिशत टूटकर 1,809 रुपये पर आ गया. ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी गौतम अडाणी मुश्किलों में घिरे हैं.
इसी कड़ी में स्विट्जरलैंड स्थित फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) ने अडाणी ग्रुप के बॉन्ड्स की वैल्यू को जीरो कर दिया जिसके बाद अडाणी ग्रुप के सभी 10 लिस्टेड स्टॉक में तेजी से गिरावट आई. रिपोर्ट्स की मानें तो क्रेडिट सुइस ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स के बदले मार्जिन लोन देने पर भी रोक लगाई है.