Adani Group: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) पर संकट के जो बादल मंडराने शुरू हुए थे, वह अब छंटते दिखाई दे रहे हैं. शेयरों के 80 से 85% तक लुढ़कने और कंपनियों के मार्केट कैप में 140 अरब डॉलर तक गिरावट के बाद ग्रुप कमबैक करता दिखाई दे रहा है. अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने लगातार दूसरे दिन कमबैक किया है. .
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires Index) में गौतम अडानी 1 मार्च के टॉप गेनर हैं. दोपहर 1 बजे के करीब इस सूची में गौतम अडानी टॉप पर रहे. Tesla, Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) टॉप लूजर्स में दूसरे नंबर पर रहे. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बर्नाड अर्नॉल्ट 1 मार्च के टॉप लूजर बने. उन्होंने कुछ ही घंटों में अपनी 1.5 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी और एलन मस्क ने 1.2 अरब डॉलर की.
गौतम अडानी ने 24 घंटे में 4 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति कमा ली है. बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी के 10 से 10 शेयरों में जबर्दस्त तेजी लौट आई है.
ये भी देखें- George Soros: कौन हैं जॉर्ज सोरोस?, जिन्होंने PM मोदी और अडानी पर उठाए सवाल