एशिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी माइंनिग सहित कई बिजनेस सेक्टरों में झंडा गाड़ने के बाद अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी मे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ने इस महीने के आखिर में होने वाले 5जी स्पेक्ट्रम ( 5G Spectrum) की नीलामी में हिस्सा लाने के लिए आवेदन किया है. अडानी ग्रुप ने 8 जुलाई, 2022 को 5जी स्पेक्ट्रम की होने वाली निलामी में भाग लेने के लिए टेलीकॉम विभाग ( Department Of Telecommunication) के पास आवेदन जमा किया है.
दरअसल, जिन कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेना है, उन्हें 8 जुलाई तक टेलीकॉम विभाग के पास आवेदन करना था. माना जा रहा है कि तीनों मौजूदा टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा गौतम अडानी की अडानी ग्रुप भी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने जा रही है. अडानी समूह ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं जारी नहीं किया है. लेकिन जानकारों की मानें, तो अडानी समूह के 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने से टेलीकॉम सेक्टर में फिर से टैरिफ वार शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दूरसंचार विभाग के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम में भाग लेने वाली किसी भी नई कंपनी को यूनिफाइड लाइसेंस लेना होगा. इसके जरिए देश के किसी भी भाग में एक्सेस सर्विस मोबाइल या डाटा सर्विस प्रदान करना होता है. यूनिफाइड लाइसेंस किसी भारतीय कंपनी को ही दी जाएगी. कोई विदेशी कंपनी यूनिफाइड लाइसेंस के लिए आवेदन करती है तो उसे देश में नई कंपनी बनाना होगा या किसी भारतीय कंपनी का अधिग्रहण करना होगा.
ये भी पढ़ें: President Election: शिवपाल और राजभर ने अखिलेश को चौंकाया, द्रौपदी मुर्मू के लिए योगी के डिनर में पहुंचे