Gautam Adani News: गौतम अडानी की दो कंपनियों की 90 फीसदी हिस्सेदारी बिक चुकी है. टॉप ग्लोबल इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी हाउसिंग (Adani Housing) और अडानी कैपिटल (Adani Capital) में 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील की है. वहीं, बाकी की 10 फीसदी हिस्सेदारी एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता के पास रहेगी.
अमेरिकी फर्म बेन कैपिटल ने अडानी की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी अडानी हाउसिंग की 90 फीसदी हिस्सेदारी 1440 करोड़ रुपये में खरीदी है. वहीं, अडानी कैपिटल की टोटल वैल्युएशन 1600 करोड़ रुपये की है. डील पूरी होने के बाद गौतम अडानी ने कहा कि वो डील से बहुत खुश हैं. वहीं बेन कैपिटल का कहना है कि उन्हें अडानी कैपिटल की क्षमता पर पूरा भरोसा है.
अडानी ग्रुप ने 23 जुलाई को ऐलान करते हुए कहा कि बेन कैपिटल, अडानी कैपिटल में 90 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. साथ ही कंपनी को आर्थिक मजबूती देने के लिए बेन कैपिटल नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के तौर पर कंपनी को 5 करोड़ डॉलर की लिक्विडिटी लाइन भी उपलब्ध कराएगी.
इस साल की चौथी तिमाही तक ट्रांजेक्शन पूरा हो सकता है.
बता दें कि अडानी ग्रुप ने 2017 में अपना शैडो बैंकिंग बिजनेस शुरू किया था, जिसकी पूरी हिस्सेदारी अब बेची जा रही है.
जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह अलग-अलग तरीके से फंड जुटाने के प्लान पर काम कर रहा है.