अडानी ग्रुप (Adani Group) में निवेश से होने वाला LIC का मुनाफा लगातार कम हो रहा है. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) का नीचे गिरना जारी है. वैसे तो LIC का अडानी के 7 स्टॉक्स में निवेश है. लेकिन LIC ने अडानी ग्रुप के 4 स्टॉक्स में निवेश किया है. ये स्टॉक्स हैं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन. इसमें करीब 24000 करोड़ रुपये का निवेश है. LIC का निवेश से होने वाले लाभ में तेजी से कम हो रही है, क्योंकि अडानी ग्रुप के स्टॉक रोजाना ही नीचे गिरते जा रहे हैं. जिसका असर LIC को मिलने वाले फायदे पर हो रहा है.
ये भी पढ़े : Adani News: US मार्केट में भी अडानी एंटरप्राइजेज को बड़ा झटका, Dow Jones ने S&P इंडेक्स से किया बाहर
बता दें कि अडानी समूह के अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन शेयर में LIC ने लगभग 23,840 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अगर अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एंटरप्राइजेज को छोड़ दें, तो LIC बाकी 2 फर्मों के शेयरों पर अभी भी मुनाफा कमा रही है. हालांकि बुधवार के मुकाबले उसका लाभ कम हुआ है. इन चार शेयरों में एलआईसी के कई सालों में कमाए करीब 30000 करोड़ रुपये मात्र 10 दिनों में उड़ गए.