लगातार घटती संपत्ति के बीच उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए गौतम अडानी अमेरिकी लीगल फर्म वाचटेल को हायर (US legal firm Wachtell) कर सकते हैं.
अमेरिकी लीगल फर्म वाचटेल चर्चित और विवादित मामलों की कानूनी लड़ाई के लिए मशहूर हैं. ऐसी जानकारी है कि अडानी समूह ने अपनी लीगल फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास के जरिए अमेरिकी फर्म से संपर्क किया है. बता दें कि हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिसर्च रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी अरबपतियों की सूची में तेजी से खिसकते हुए चौथे से 21वें नंबर पर आ गए हैं.
यहां भी क्लिक करें: LIC-Adani Group: अडानी समूह में निवेश को लेकर LIC ने कहा- टॉप मैनेजमेंट से बात कर आगे की योजना तय करेंगे